19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चबूतरा बनाने का विरोध किया तो घर में घुसकर पीटा

नकद रुपये सहित 37 हजार की संपत्ति लूट लेने का लगाया आरोप जहानाबाद : शहर के पाठक टोली मुहल्ला में एक परती जमीन पर चबुतरा बनाने को लेकर हुए विवाद में उमा शंकर गुप्ता नामक एक व्यक्ति को मारपीट करने एवं घर में घूस कर लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित […]

नकद रुपये सहित 37 हजार की संपत्ति लूट लेने का लगाया आरोप
जहानाबाद : शहर के पाठक टोली मुहल्ला में एक परती जमीन पर चबुतरा बनाने को लेकर हुए विवाद में उमा शंकर गुप्ता नामक एक व्यक्ति को मारपीट करने एवं घर में घूस कर लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति ने इस सिलसिले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और मोहल्ले के ही तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
एफआइआर के सूचक उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि अभियुक्तगण उनकी परती जमीन पर जबरन चबुतरा का निर्माण करने लगे. जब विरोध किया तो गाली-गलौज कर मारने की नियत से खदेड़ा. उससे बचने के लिए जब अपने घर में गया तो वहां भी अभियुक्त घूस गये और जमीन पर पटक दिया.
आरोप लगाया गया है कि मारपीट करने के बाद अभियुक्तों ने उनके गले से सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और पर्स में रखे पांच हजार रुपये सहित करीब 37 हजार की संपत्ति लूटकर ले भागे. यह भी कहा गया है कि जाते -जाते अभियुक्तों ने धमकी दी कि जमीन के बदले में दो लाख रुपये देने होंगे. रुपये देने पर ही जमीन छोड़ेंगे. थाने में यह मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें