आपूर्ति पदाधिकारी को दी धमकी

जविप्र विक्रता के भाई ने दी धमकी आपूर्ति पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगायी मोदनगंज : प्रखंड कार्यालय में स्थित अपने कार्यालय में बैठे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोदनगंज को गंधार पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सत्यनारायण प्रसाद के भाई सूरजदेव कुमार के द्वारा धमकी दी गयी. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 6:09 AM

जविप्र विक्रता के भाई ने दी धमकी

आपूर्ति पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगायी
मोदनगंज : प्रखंड कार्यालय में स्थित अपने कार्यालय में बैठे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोदनगंज को गंधार पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सत्यनारायण प्रसाद के भाई सूरजदेव कुमार के द्वारा धमकी दी गयी. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोशन कुमार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर जविप्र विक्रेता एवं उसके भाई पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि मैं अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय कार्य कर रहा था तभी सूरजदेव कुमार के द्वारा अवकाश का आवेदन दिया गया.उसके साथ एक व्यक्ति और था.
मैंने उस आवेदन को अनुज्ञापन पदाधिकारी को देने की बात बतायी. बस इसी पर सूरजदेव कुमार भड़क गया और अपने आदमियों से पिटवा देने एवं केस में फंसा देने की धमकी दी. बताते चलें कि जविप्र विक्रेता सत्यनारायण प्रसाद पर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय से अनियमितता के आलोक मे स्पष्टीकरण मांगा गया था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि पूर्व में भी इनके द्वारा धमकी दी जाती रही है. पूर्व में एक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को झूठा केस में सूरजदेव कुमार एक साथी के सहयोग से फंसा चुके हैं. पत्र में अनुमंडलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. इस घटना के समय कार्यालय में कार्यपालक सहाय जविप्र विक्रेता ब्रजकिशोर शर्मा, कमलेश कुमार एवं अरविंद कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version