कार्यक्रम . महिलाओं की उत्थान के लिए सूबे की सरकार पूरी तरह है कटिबद्ध
Advertisement
ग्राम स्वराज्य ही गांधी का सपना: चौधरी
कार्यक्रम . महिलाओं की उत्थान के लिए सूबे की सरकार पूरी तरह है कटिबद्ध आम जनता के सजग रहने से ही होगा गांव का विकास शराबबंदी से समाज में आयी शांति पशुपालन को अपना कर दूर किया जा सकता है बेरोजगारी :अवधेश सिंह मखदुमपुर : ग्राम स्वराज्य की कल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था. […]
आम जनता के सजग रहने से ही होगा गांव का विकास
शराबबंदी से समाज में आयी शांति
पशुपालन को अपना कर दूर किया जा सकता है बेरोजगारी :अवधेश सिंह
मखदुमपुर : ग्राम स्वराज्य की कल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था. इसी सपने को पूरा करने के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है. उक्त बातें मखदुमपुर प्रखंड स्थित ग्राम नौगढ़ मध्य विद्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के अभिनंदन समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कही. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार महिला के उत्थान के लिए कटिबद्ध है. और इसी कटिबद्धता को लेकर राज्य की महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर आगे बढ़ाया गया है.
आरक्षण का ही नतीजा है कि आज महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हर क्षेत्र में महिलाएं आगे नहीं आयेंगी तब तक न तो देश का भला हो सकता न ही बिहार का विकास हो सकता है. आरक्षण का ही नतीजा है कि जिस जगह पर हम आज पहुंचे हैं वहां के मुखिया, प्रमुख व जिला पार्षद तीनों महिला जनप्रतिनिधि हैं. सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है. लेकिन अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है.
योजनाओं के क्रियान्वयन पर कहा कि जब तक आम जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं होगी तब तक सरकारी योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारा नहीं जा सकता. ग्राम पंचायत लोकतंत्र के निचले पायदान पर जनता से जुड़ा सीधा तंत्र है. अत: सही निर्णय ग्रामीण स्तर पर ही बैठ कर लिया जा सकता है. गांव स्तर पर ही प्रमुखता के तौर पर योजनाओं का चयन किया जा सकता है. महिलाओं की जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि महिलाएं आज पुरुष की अपेक्षा निर्णय लेने में अधिक सक्षम हैं. शराबबंदी से समाज में शांति आयी है तथा हिंसा कम हुआ है.
दहेज प्रथा के कानून के दुरुपयोग होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि कानून बनाने से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. समाज का भरपूर सहयोग नहीं मिलने के कारण ही आज दहेज प्रथा कानून का दुरुपयोग हो रहा है. पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अवधेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ गांव के लोग पशुपालन कर बेरोजगारी दूर करने का एक बड़ा विकल्प है. बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से ही बिहार सरकार द्वारा उदारतापूर्वक युवाओं को पशुपालन में सहयोग कर बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही है.
जिसका लाभ गांव के लोगों को बढ़-चढ़ कर लेना चाहिए. समारोह की अध्यक्षता बागेश्वरी शर्मा ने किया एवं संचालन जयप्रकाश चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर जिला पार्षद अध्यक्ष आभा रानी, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष अजय सिंह टुन्नू, प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी , मुखिया रिंकु कुमारी, अवधेश शर्मा, अजय सिंह यादव, शिवशंकर शर्मा, पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह, विजय मंडल, कामता प्रसाद, रामदास शर्मा, अशोक कुमार, रामाकांत शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement