32 स्थानों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

जहानाबाद : ईद-उल-फितर पर विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर 32 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी छह जुलाई सुबह पांच बजे से सात जुलाई की संध्या तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहेंगे तथा अपने स्थान के साथ ही आसपास के क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 7:33 AM
जहानाबाद : ईद-उल-फितर पर विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर 32 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी छह जुलाई सुबह पांच बजे से सात जुलाई की संध्या तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहेंगे तथा अपने स्थान के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी शांति भंग होने की सूचना मिलते ही या संभावना उत्पन्न होने पर वहां पहुंच कर स्थिति नियंत्रित करेंगे.
नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना : ईद-उल-फितर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा स्थिति पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. अनुमंडल कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जायेगा. किसी भी तरह की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के साथ ही उक्त स्थान पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version