सात बोतल अंगरेजी शराब जब्त
पुलिस को देख बाइक छोड़ कर भागा युवक जहानाबाद : एनएच 83 पर जहानाबाद-गया सड़क मार्ग पर मई हॉल्ट के समीप बुधवार की रात पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी सात बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. बताया जाता है कि अवैध ढंग से किसी दूसरे स्थान से शराब यहां लायी जा रही थी. […]
पुलिस को देख बाइक छोड़ कर भागा युवक
जहानाबाद : एनएच 83 पर जहानाबाद-गया सड़क मार्ग पर मई हॉल्ट के समीप बुधवार की रात पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी सात बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. बताया जाता है कि अवैध ढंग से किसी दूसरे स्थान से शराब यहां लायी जा रही थी. भेलावर ओपी पुलिस रात्रि गश्त के दौरान मई हॉल्ट के समीप सड़क पर खड़ी थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक वहां से गुजरा. पुलिस ने जब उसे रोका,
तो वह तेजी से भाग निकला. पीछा करने के लिए पुलिस ने जीप स्टार्ट की, तो बाइक सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी कर भाग निकला. पुलिस वहां पहुंची और बाइक की डिक्की की जांच की, तो उसमें सात बोतल अंगरेजी शराब मिला. पुलिस ने शराब के साथ बीआर 01 इडब्ल्यू 3039 नं की पल्सर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.