profilePicture

परिवार नियोजन की उपलब्धि बढ़ायें : डीएम

पहले दिन जिले में मात्र 15 परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गयाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:06 AM

पहले दिन जिले में मात्र 15 परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गया

पांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
जहानाबाद नगर : जिले में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार कल्याण पखवारा मनाया जा रहा है. पखवारा के पहले दिन जिले में मात्र 15 परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गया.
इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डीएम मनोज कुमार सिंह ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की बैठक बुलायी. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने पहले दिन की उपलब्धि को नाकाफी बताते हुए उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया. डीएम ने पांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा जिनके प्रखंड में पहले दिन एक भी परिवार नियोजन ऑपरेशन नहीं हुआ था. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से इस पखवारे के भीतर 20 महिलाओं का फैमली प्लानिंग कराना है.
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए यह जरूरी है कि महिलाओं को जागरूक कर उनका फैमली प्लानिंग कराया जाय. बैठक में डीपीएम अनवर आलम ने बताया कि पखवारा के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को महिलाओं को फैमली प्लानिंग के प्रति मोबलाइज करने के लिए सौ रुपये अधिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है. प्रतिदिन दो महिलाओं को फैमली प्लानिंग के लिए तैयार कराना है जिससे निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जायेगा. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version