चिकित्सीय व्यवस्था में सुधार की जरूरत
पदभार ग्रहण कर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण बेहतर चिकित्सा देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से मांगा सहयोग जहानाबाद : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं. नये सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने अस्पताल में चिकित्सीय सुविधा सुदृढ़ करने के प्रति अपनी मंशा व्यक्त की है. साथ […]
पदभार ग्रहण कर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
बेहतर चिकित्सा देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से मांगा सहयोग
जहानाबाद : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं. नये सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने अस्पताल में चिकित्सीय सुविधा सुदृढ़ करने के प्रति अपनी मंशा व्यक्त की है. साथ ही सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की है.
गुरुवार को सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल में वर्तमान में बहाल चिकित्सा सुविधा, बेडों की स्थिति, दवा वितरण केंद्र, प्रसूति कक्ष, इनडोर व ऑउट डोर सेवा,ओटी कक्ष, एसएनसीयू, आइसीयू का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में वैसे तो सब कुछ ठीक-ठाक है लेकिन कुछ सुधार की आवश्यकता है ताकि मरीजों को समुचित लाभ मिल सके .
उन्होंने सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों मे कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को सुझाव दिया कि वे अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करें. ताकि इसका लाभ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो से यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को मिल सके. उन्होने अपनी मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि वे यहां कुछ ऐसी व्यवस्था कायम करना चाहते हैं जिससे जहानाबाद स्वास्थ्य विभाग का नाम पूरे बिहार में अव्वल हो.