विकास के हिमायती थे कपरूरी

तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश जहानाबाद (नगर): जननायक कपरूरी ठाकुर की 92 वां जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जदयू कार्यालय में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की अध्यक्षता में कपरूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कपरूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 7:14 AM

तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश

जहानाबाद (नगर): जननायक कपरूरी ठाकुर की 92 वां जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जदयू कार्यालय में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की अध्यक्षता में कपरूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कपरूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि कपरूरी ठाकुर राजनीति के ऐसे पुरोधा थे जिनकी हर सांस दलित, कमजोर वर्ग और पीड़ित के लिए समर्पित था, यही कारण है कि उन्हें जननायक कहा गया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह ने क परूरी ठाकुर को गरीबों का सच्च मसीहा बताया. मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सामाजिक समरसता के सिद्धांत के अनुरूप सरकारी सेवाओं में पिछड़ा वर्गो के लिए 26 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था. समारोह को उपाध्यक्ष सादिक असरफी, अमित कुमार, प्रेम कुमार, राम नरेश कुशवाहा, सिया देवी आदि ने संबोधित किया. इधर जहानाबाद कॉलेज के सभागार में जननायक की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने की. सर्व प्रथम तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. समारोह को प्रो. राजीव रंजन, प्रो. गुप्तेश्वर उपाध्याय, डा. रविशंकर शर्मा, प्रो. बिरेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया. इधर मां कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के तत्वावधान में जननायक की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेजेज के अध्यक्ष प्रो. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि कपरूरी ठाकुर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के लिए मसीहा थे. वे गुदड़ी के लाल थे. समारोह को प्रो. गिरजा प्रसाद, प्रो. संजय कुमार, कमला देवी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version