profilePicture

केरोसिन ठेला वेंडरों का हो रहा मानसिक शोषण

उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही होगा तेल का आवंटन: पदाधिकारी जहानाबाद : जिले के शहर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में शुक्रवार को केरोसिन ठेला वेंडर यूनियन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मो. अजहर हुसैन ने की. बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री नृपेंद्र कृष्ण महतो ने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:51 AM
उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही होगा तेल का आवंटन: पदाधिकारी
जहानाबाद : जिले के शहर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में शुक्रवार को केरोसिन ठेला वेंडर यूनियन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मो. अजहर हुसैन ने की. बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री नृपेंद्र कृष्ण महतो ने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा पनन पदाधिकारी द्वारा ठेला वेंडरों पर बिना आरोप सिद्ध किये केरोसिन बंद कर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. ठेला वेंडर को वार्ड में घूम-घूमकर तेल बेचने का आदेश है. लेकिन पदाधिकारी गैर-कानूनी तरीके से निश्चित जगह पर तेल का वितरण कराते हैं.
जांच के नाम पर वेंडर का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जाता है. पिछले माह बिना कारण के ही कई ठेला वेंडरों का मासिक आवंटन बंद कर दिया गया है. तमाम समस्याओं के विरोध में वेंडरों ने सरकार के संबंधित मंत्री एवं प्रधान सचिव से मिलकर समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया है.
इधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने सारेआरोपों को निराधार बताते हुए इस संदर्भ में कहा है कि जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में वेंडरों से उपयोगिता प्रमाणपत्र की मांग की गयी थी. जब तक उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया जाता है वेंडरों का आवंटन बंद रहेगा. बैठक में जिला सचिव प्रमन साव, मोहिउदीन, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version