शिव को बनाएं गुरु होगा कल्याण

जहानाबाद नगर : स्टेशन परिसर स्थित बराह मंदिर परिसर में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शिवभक्तों ने शिव को गुरु मानने की सलाह देते हुए कहा कि शिव को गुरु बनायें तभी कल्याण होगा. शिव सबके गुरु हैं. वही जगत के पालनहार हैं. ऐसे में सभी शिव को गुरु मानें तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 1:14 AM

जहानाबाद नगर : स्टेशन परिसर स्थित बराह मंदिर परिसर में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शिवभक्तों ने शिव को गुरु मानने की सलाह देते हुए कहा कि शिव को गुरु बनायें तभी कल्याण होगा. शिव सबके गुरु हैं. वही जगत के पालनहार हैं. ऐसे में सभी शिव को गुरु मानें तभी जगत का कल्याण संभव है. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भजन कीर्तन किया गया.

बराह मंदिर परिसर में आयोजित भजन कीर्तन से काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गये तथा शिव की महिमा का गुणगान की. परिचर्चा में जहानाबाद तथा अरवल जिले के विभिन्न गांवों के शिव भक्त एकत्रित थे. शिव भक्तों द्वारा भजन कीर्तन से रेलवे परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया .

Next Article

Exit mobile version