बच्चों में शोध के प्रति लाएं जागृति : डीइओ

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जहानाबाद नगर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के सभागार में विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. पूर्व प्राचार्य डाॅ. चंद्रभूषण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद ने दीप जला कर किया. विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं नवाचार-सतत विकास के लिए विषय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:39 AM

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जहानाबाद नगर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के सभागार में विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. पूर्व प्राचार्य डाॅ. चंद्रभूषण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद ने दीप जला कर किया. विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं नवाचार-सतत विकास के लिए विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त साधन सेवियों द्वारा परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण विभिन्न विद्यालयों से आये विज्ञान शिक्षकों को दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शर्मा ने कचरा प्रबंधन एवं प्राकृतिक संसाधनों के बचाव पर बल देते हुए इस दिशा में बच्चों को प्रेरित करने को कहा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खेल के माध्यम से बच्चों में शोध के प्रति जागृति लाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सह राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस के जिला समन्वयक योगेंद्र प्रसाद ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा किस प्रकार परियोजना तैयार करवायी जाये इस संबंध में शिक्षकों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान में वह सारी ताकत है जिससे हर जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. सवाल सिर्फ यह है
कि हम उससे क्या हासिल करना चाहते हैं. कार्यशाला का उपविषय प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, खाद्य सामग्री एवं कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई एवं पोषण हमारी जीवन शैली एवं आजीविका, आपदा प्रबंधन एवं पारंपरिक ज्ञान प्रणाली आदि विषय पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यशाला के दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक अम्बिका प्रसाद,
राजेश्वर प्रसाद सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामपुजन शर्मा, आदि ने शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी. कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूनम कुमारी ने कहा कि कार्यशाला की सफलता तभी संभव है जब प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रोजेक्ट आयें. कार्यशाला में साधनसेवी अजित कुमार, श्रीकांत शर्मा, सुप्रिया शर्मा, राजीव रंजन
द्वारा परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

Next Article

Exit mobile version