डीडीसी के आश्वासन पर समाप्त किया अनशन

यातना से तंग युवती ने समाहरणालय के समक्ष शुरू किया था अनशन जहानाबाद : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग रानी कुमारी नामक एक युवती ने गुरुवार को यहां कलेक्ट्रेट के समीप अनशन शुरू किया. उक्त महिला का कहना है कि पति, ससुर व सास उसे प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में सहरसा स्थित महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:40 AM

यातना से तंग युवती ने समाहरणालय के समक्ष शुरू किया था अनशन

जहानाबाद : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग रानी कुमारी नामक एक युवती ने गुरुवार को यहां कलेक्ट्रेट के समीप अनशन शुरू किया. उक्त महिला का कहना है कि पति, ससुर व सास उसे प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में सहरसा स्थित महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई. प्रताड़ना से ऊब कर वह जहानाबाद स्थित अपने पिता अनिल कुमार गुप्ता के पास रहने लगी. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में उसने यहां कारगिल चौक के समीप अनशन शुरू किया. इस मामले में एसपी से बात की गयी. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के आवेदन को सहरसा एसपी के पास भेज दिया है और आश्वासन दिया गया कि आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
इसके बाद डीडीसी अनशन स्थल पर गये और दो बच्चों के साथ बैठी उक्त युवती को आश्वासन देकर पहले ही दिन अनशन समाप्त कराया . बताया गया है कि रानी कुमारी की शादी वर्ष 2011 में मधेपुरा निवासी संतोष गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जिससे तंग आकर उसने सहरसा महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version