लोगों को दें कानून की जानकारी
पैनल अधिवक्ता व पीएलवी की हुई बैठक जहानाबाद नगर : विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वॉलेंटियर की बैठक हुई. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित साक्षी भवन में आयोजित बैठक में उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया. साथ ही […]
पैनल अधिवक्ता व पीएलवी की हुई बैठक
जहानाबाद नगर : विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वॉलेंटियर की बैठक हुई. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित साक्षी भवन में आयोजित बैठक में उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया. साथ ही जेल में खोले गये विधिक सहायता केंद्रों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी को कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गयी.
साथ ही उन्हें गांव-गांव में जाकर लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए कहा गया. ताकि लोग न्याय के लिए जागरूक हो सकें. उन्हें बताया गया कि गांव-गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न कानूनी धाराओं से अवगत करायें. ताकि उन्हें न्याय पाने में परेशानी न हो. बैठक में कई अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.