22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों के विकास से ही देश होगा विकसित

जिला स्थापना दिवस. विकास में सहभागी बन जिले की तकदीर बदलें : डीएम जहानाबाद नगर : गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है. जनप्रतिनिधि सबसे पहले गांवों की तसवीर बदले वहां विकास की रोशनी फैलायें. देश की तसवीर और तकदीर स्वयं बदल जायेगा. उक्त बातें मगध प्रमंडल के आयुक्त लिआन कुंगा ने […]

जिला स्थापना दिवस. विकास में सहभागी बन जिले की तकदीर बदलें : डीएम

जहानाबाद नगर : गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है. जनप्रतिनिधि सबसे पहले गांवों की तसवीर बदले वहां विकास की रोशनी फैलायें. देश की तसवीर और तकदीर स्वयं बदल जायेगा. उक्त बातें मगध प्रमंडल के आयुक्त लिआन कुंगा ने स्थापना दिवस समारोह में कही.
जिले के 31वां स्थापना दिवस पर गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में शिरकत करने आये लोगों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है. जिले का हरेक नागरिक यह संकल्प ले कि वह जिले के विकास में सहभागी बन तरक्की के रास्ते पर जिले को अग्रसर करेगा. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व जब वे जहानाबाद जिला के बारे में सुनते थे तो उन्हें डर लगता था.
लेकिन आज जिले की तरक्की को देख खुशी होती है. जिले को लोग प्रशासन के साथ कदम मिलाकर जिले को विकास के मामले में अव्वल बनाये. आयुक्त ने विशेष रूप से जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ आपको चुना है. उस पर खरा उतरे तथा अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित रहें. उन्होंने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी तंग करे तो उनसे इसकी शिकायत करें वे हमेशा सबके लिए उपलब्ध रहेंगे.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. जिले को अगर प्रदेश में अव्वल बनाना है तो सबको संकल्प लेना होगा कि वे अपने-अपने स्तर से जिला का विकास करेंगें. उन्होंने सरकार के सात निश्चयों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन सात निश्चयों को पूरा करने के लिए संकल्पित है. प्रशासन के सभी अधिकारी विकास को गति देने में जुटे हैं. जिलेवासी भी सहयोग करें तथा अधिकारियों के साथ मिल कर गांवों के विकास में सहभागी बनें. वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि शांति ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.
जिले में शांति व भाईचारा का वातावरण कायम है. पुलिस विभाग अपनी भाईचारा का वातावरण कायम है. पुलिस विभाग अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में दिन रात जुटा है. उन्होंने कहा कि जिले की शांति भंग करने का अगर कोई प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्षा आभा रानी ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है. सभी जिलेवासिसयों को संकल्प लेना होगा कि हम जिले के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगें. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना होगा
तथा जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरना होगा. इससे पूर्व अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात बैलून उड़ाकर स्वच्छ जहानाबाद बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों का स्वागत उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद द्वारा किया गया. इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी के अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे.
विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन : जिला सृजन दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ. वृद्धजनों का पैदल चाल प्रतियोगिता के साथ ही महिलाओं का म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता तथा नि:शक्तों का ट्राइसाइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में लोगों ने बढ़ चढकर भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले प्रतिभागियों को मेडल, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में सुभतिया देवी प्रथम, चन्दुमति देवी दितीय तथा कौशल्या देवी तृतीय स्थान पर रही. वहीं ट्राइसाइकिल प्रतियोगिता में अखिलेश कुमार प्रथम, एनके सिंघानीय द्वितीय तथा अनुज मांझी तृतीय स्थान पर रहा.
बेहतर कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित : सृजन दिवस के अवसर पर जिले में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. सरकार की योजनाओं को सरलता से लागू करने तथा अच्छे काम करने के लिए काको बीडीओ नवकंज कुमार, रतनी बीडीओ मुकेश कुमार, हुलासगंजबीडीओ मो. एजाज आलम, मखदुमपुर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर को सम्मानित किया गया. वहीं आशा कार्यकर्ता रीता देवी, आंगनबाड़ी सेविका जानकी देवी, समाकमाल, आशा कुमारी को सम्मानित किया गया.
विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा दी गयी योजनाओं की जानकारी : सृजन दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. गांधी मैदान में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग के अलावे अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जहां लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें बताया जा रहा था कि कैसे इन योजनाओं का लाभ लेना है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा था.
रैली निकाल सृजन दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जिले का 31वां जिला सृजन दिवस का शुभारंभ रैली निकाल किया गया. अस्पताल मोड़ से विकास भवन तक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी वगों ने बढ़ चढकर भाग लिया. रैली में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल थे. रैली का समापन विकास भवन परिसर में हुआ. जहां जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा गुब्बारों का गुच्छा आकाश में छोड़ा गया. गुब्बारों पर जिला स्थापना दिवस का स्लोगन लिखा था.
वहीं स्वच्छ जहानाबाद बनाने का संकल्प भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें