हुजूर! कब हटेगा पक्का निर्माण

समस्या. एनएच 83 पर अतिक्रमण कर सड़क किनारे कर दी गयी है ढलाई जहानाबाद : वैसे तो अतिक्रमण शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर किया गया है लेकिन एनएच का अतिक्रमण कर यदि पक्का निर्माण कार्य कर दिया जाये तो यह गंभीर बात है. शहर के अतिव्यस्त अरवल मोड़ और सदर अस्पताल के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:38 AM

समस्या. एनएच 83 पर अतिक्रमण कर सड़क किनारे कर दी गयी है ढलाई

जहानाबाद : वैसे तो अतिक्रमण शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर किया गया है लेकिन एनएच का अतिक्रमण कर यदि पक्का निर्माण कार्य कर दिया जाये तो यह गंभीर बात है. शहर के अतिव्यस्त अरवल मोड़ और सदर अस्पताल के बीच एनएच 83 पर अतिक्रमण किया गया है. शिवाजी पथ मोड़ से उतर किसी व्यक्ति विशेष ने निजी स्वार्थ में एनएच के पूर्वी छोर की सड़क की ढलाई कर दी है. ऐसी हालत में एनएच के किनारे बनाये गये नाले को पूरी तरह ढंक दिया गया है. जिससे नाले की उड़ाही करने में भी परेशानी होगी. एक तो कि नाला भरा रहने के कारण मुहल्ले के नालियों के गंदे पानी की निकासी पूरी तरह नहीं हो पाती है. अब उक्त स्थल का पक्का ढलाई कर दिये जाने से नाले की सफाई कराने की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गयी है.
अतिक्रमण से सड़क जाम को मिल रहा बढ़ावा : शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 83 हो या एनएच 110 या फिर मुख्य बाजार की सड़कें, सभी जगह अतिक्रमण का बोलबाला है. सड़कों पर दुकानें लगाने से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी हुई है. प्रशासन के अधिकारी बार-बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे रहे हैं लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. पूर्व में एक अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया भी गया. बावजूद इसके पुन: अतिक्रमणकारियों ने सड़क को अवैध ढंग से कब्जा कर उस पर अपनी दुकानें सजा ली है. परिणाम यह हो रहा है कि काको मोड़ से लेकर कोर्ट एरिया, आंबेडकर चौक तक तथा अरवल मोड़ से बाजार समिति मोड़ और उंटा मोड़ से निचली रोड के थाना रोड तक अकसर जाम लग जा रहा है. वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से पैदल चलना भी दुश्वार हो जा रहा है. जाम में फंसे स्कूली बच्चे बिलबिलाते रहते हैं. मरीज लेकर जा रहे एंबुलेंस चालकों को भी जाम में फंस जाना पड़ रहा है. जिससे मरीजों की तकलीफ बढ़ जाती है. इन सभी स्थिति की जड़ में है अतिक्रमण. शिवाजी पथ मोड़ के समीप एनएच के पार्ट का अतिक्रमण कर उस पर पक्का ढलाई किये जाने से थोड़ा संकीर्ण हो गयी है. जिससे वहां जाम की समस्या जटिल है .उक्त रास्ते से प्रशासन के अधिकारियों का प्रतिदिन आवागमन होता है लेकिन एनएच किनारे की सड़क पर पक्का ढलाई किये जाने की ओर किसी का ध्यान नहीं है. दबी जुबान से लोग अधिकारियों से सवालिये लहजे में कह रहें हैं कि हजूर एनएच पर किया गया पक्का निर्माण क्या हटेगा?

Next Article

Exit mobile version