बेवफाई का आरोप लगा की प्रेमी की पिटाई

जहानाबाद : शहर के एनएच 83 पर गौतमबुद्ध इंटर स्कूल के समीप उस वक्त अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल कायम हो गया जब एक लड़की ने अपने साथ बेवफाई करने का आरोप लगा कथित अपने प्रेमी की सरेआम पिटाई कर दी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां पर जूट गये. लेकिन मौके का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:36 AM

जहानाबाद : शहर के एनएच 83 पर गौतमबुद्ध इंटर स्कूल के समीप उस वक्त अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल कायम हो गया जब एक लड़की ने अपने साथ बेवफाई करने का आरोप लगा कथित अपने प्रेमी की सरेआम पिटाई कर दी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां पर जूट गये. लेकिन मौके का फायदा उठाकर युवक भागने में सफल हो गया. युवती उक्त युवक पर पहले प्रेम करने और फिर बाद में धोखा देकर मुकर जाने का आरोप लगा रही थी. युवती शहर के माधव नगर मोेहल्ले की रहने वाली बतायी जाती है जबकि युवक राजाबाजार का रहने वाला है.

लड़की ने आरोप लगाया है कि युवक शादी करने का झांसा देकर उसे बहलाया और दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा. उसके बाद से युवक लापता था.अचानक उसकी नजर उक्त स्कूल के समीप उस पर पड़ी तो युवती उक्त युवक को पकड़ कर उससे उलझ गयी और बेवफाई करने का ताना देते हुए पिटाई शुरू कर दी . लड़के के द्वारा भी लड़की को धक्का मुक्की की गयी. मामला महिला थाने तक पहुंचा.

इस बीच लोगों की काफी भीड़ लग गयी थी. लेकिन किसी ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना मुनासिब नहीं समझा. इस सिलसिले में महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने गुरुवार को बताया कि मौखिक तौर पर लड़की ने शिकायत की है. उनके परिवार वालों के साथ उन्हें बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version