जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में रेलवे एक्ट का उल्लंघन कर यात्रा करने वालों के विरुद्ध आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है. बावजूद इसके कई लोग अनधिकृत रूप से यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को उक्त रेलखंड में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में तीन ट्रेनों की चेकिंग की गयी, जिसमें एक्ट का उल्लंघन कर यात्रा कर रहे 21 लोगों को हिरासत में लिया गया. खबर के अनुसार भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 63245 अप एवं 63248 डाउन पटना गया सवारी गाड़ी की चेकिंग बेला और जहानाबाद रेलवे स्टेशन के बीच की गयी.
इस अभियान में उक्त तीनों ट्रेनों के महिला बोगी में घुस कर यात्रा करते 11 पुरुष यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके अलावा 10 वैसे यात्री पकड़े गये जो ट्रेन के पायदान, बफर एवं छत पर बैठ कर अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे. हिरासत में लिये गये सभी 21 यात्रियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट पटना भेजा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पीजी रेल लाइन में असामाजिक तत्वों एवं रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.