7.20 लाख रुपये उड़ाये
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम शहर में एनएच 83 पर ईदगाह के समीप छीने गये रुपये जहानाबाद : पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए शहर में उचक्कों ने दिनदहाड़े फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार अपराधियों ने एक व्यवसायी को निशाना बनाया और उनके सात लाख बीस हजार […]
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
शहर में एनएच 83 पर ईदगाह के समीप छीने गये रुपये
जहानाबाद : पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए शहर में उचक्कों ने दिनदहाड़े फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार अपराधियों ने एक व्यवसायी को निशाना बनाया और उनके सात लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला छीन कर ले भागे.
घटना दिन के 12 बजे एनएच 83 पर अतिव्यस्त ईदगाह के समीप हुई. जिस व्यवसायी से रुपये छीने गये हैं उसका नाम विनोद कुमार है और वे सब्जी मंडी क्षेत्र के निवासी हैं. घटना की सूचना उन्होंने नगर थाने में दी है. खबर के अनुसार व्यापारी रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक गये थे. सात लाख बीस हजार रुपये विनिमय (एक्सचेंज) करा कर हजार-हजार के नोटों का बंडल एक थैले में भर कर वे बैंक से निकले थे. अस्पताल मोड़ तक आने के लिए वे एक टेंपो पर सवार हुए.
जब ईदगाह के समीप से टेंपो गुजर रहा था, उसी वक्त तेज रफ्तार में बाइक पर सवार दो उचक्के आये और व्यवसायी से रुपयों से भरा थैला छीन कर अरवल मोड़ की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद व्यवसायी ने हल्ला किया लेकिन तब तक उचक्के फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.