कोर्ट के आदेश के बाद भी बहाल नहीं किये जा रहे शिक्षक

जहानाबाद नगर : शिक्षा विभाग के अधिकारी हाइकोर्ट के आदेश का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं. कोर्ट द्वारा बरखास्त शिक्षकों को बहाल करने का निर्देश दिया गया था, फिर भी बरखास्त शिक्षकों को बहाल नहीं किया जा रहा है. जिले के सिद्धार्थ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को विद्यालय का प्रमाणपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 7:21 AM
जहानाबाद नगर : शिक्षा विभाग के अधिकारी हाइकोर्ट के आदेश का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं. कोर्ट द्वारा बरखास्त शिक्षकों को बहाल करने का निर्देश दिया गया था, फिर भी बरखास्त शिक्षकों को बहाल नहीं किया जा रहा है. जिले के सिद्धार्थ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को विद्यालय का प्रमाणपत्र अवैध बता उन्हें बरखास्त कर दिया गया था.
इसके बाद शिक्षक हाइकोर्ट की शरण में गये थे. कोर्ट में शिक्षकों की बरखास्तगी को गलत ठहराते हुए शिक्षकों को फिर से बहाल करने का निर्देश जारी किया था़ लेकिन विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. बरखास्त शिक्षकों का कहना है कि उनलोगों ने सिद्धार्थ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से सत्र 86-88, 87-89 और 88-90 में प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिसे उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने वैध माना है.
समिति के सचिव ने इसकी सूचना अपने पत्रांक 593 /26.09.06 के द्वारा दी है. कोर्ट के समक्ष दिये गये शपथ पत्र में भी उक्त महाविद्यालय के तीनो सत्रों को वैध बताया है. ऐसे में बरखास्त शिक्षक विभागीय अधिकारियों से बार बार न्यायालय के आदेश के आलोक में फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version