पौधा लगाएं, वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाएं

वन महोत्सव का आयोजन जहानाबाद, नगर : स्थानीय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में 67वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा लगाएं और वातावरण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:41 AM

वन महोत्सव का आयोजन

जहानाबाद, नगर : स्थानीय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में 67वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा लगाएं और वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाएं.
उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने तथा उसकी देखभाल करने की भी जिम्मेवारी सौंपी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बच्चों से पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि वातावरण को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए यह जरूरी है कि अधिक-से- अधिक संख्या में पेड़ लगाया जाये. वहीं स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए तथा प्रदूषण से बचने के लिए पौधा लगाना जरूरी है.
जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए आवश्यक है. वृक्ष के अभाव में जल, वर्षा तथा पर्यावरण का संकट उत्पन्न होगा. इस अवसर पर गया वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ नेसामणि की देखरेख में ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज तथा श्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में करीब 800 पौधा लगाये गये. कार्यक्रम के उपरांत आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका डॉ सुनिता कुमारी द्वारा किया गया. इधर एएनआर पब्लिक स्कूल, हाजीपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव संतोष कुमार ने पौधारोपण किया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भी पौधा लगा कर हरित क्रांति लाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि निरंतर वृक्षों की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है. यदि पर्यावरण को बचाना है, तो पेड़ लगाना ही होगा.

Next Article

Exit mobile version