लगाएं गुणवत्तायुक्त सीसीटीवी

सावधानी . बैंकों के खराब कैमरे को तत्काल करें दुरुस्त व्यवसायी अपने स्तर से भी बरतें सावधानी एसपी ने दिया निर्देश, बैंककर्मियों व व्यवसायियों के साथ की विशेष बैठक जहानाबाद : हाल के दिनों में शहर में हुई अपराध की घटनाओं पर पूर्णत: रोक लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए एसपी आदित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:42 AM

सावधानी . बैंकों के खराब कैमरे को तत्काल करें दुरुस्त

व्यवसायी अपने स्तर से भी बरतें सावधानी
एसपी ने दिया निर्देश, बैंककर्मियों व व्यवसायियों के साथ की विशेष बैठक
जहानाबाद : हाल के दिनों में शहर में हुई अपराध की घटनाओं पर पूर्णत: रोक लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए एसपी आदित्य कुमार ने शनिवार को नगर थाने में एक विशेष बैठक की. इस बैठक में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों के अलावा शहर के कई गण्यमान्य व्यवसायी उपस्थित थे. एसपी ने जहानाबाद शहर में लूट व छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की.
उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बैंकों के भीतर खराब पड़े सीसीटीवी को तुरंत ठीक करा लें. साथ ही जिन बैंकों में इसकी व्यवस्था नहीं है, वहां गुणवतायुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाएं. एसपी ने बैंककर्मियों को बैंक के बाहर भी खासकर पार्किंग वाले प्लेस पर अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. ताकि बैंकों के भीतर और बाहर किसी भी अपराधी चोर-उचक्के व लुटेरे की गतिविधि को कैद किया जा सके. उसके चेहरे स्पष्ट रूप से दिख सके. इसके अलावा एसपी ने शहर के प्रमुख व्यवसायियों को भी उनके प्रतिष्ठान के भीतर और बाहर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से किसी भी तरह की आपराधिक वारदातों के मामलों का खुलासा होने में मदद मिलती है. अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाये जाने में सहुलियत होती है. बता दें कि शहर में इन दिनों चोर-उच्चकों की सक्रियता बढ़ी हुई है. खासकर बैंकों में रुपये जमा करने और निकालनेवाले लोगों के साथ छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. विगत एक पखवारे के भीतर दो व्यवसायी और एक एनजीओ संचालक से रुपये छीनने की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है. बैठक में एसडीपीओ अशफाक अंसारी और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह भी उपस्थित थे.
मु्स्तैदी के साथ ड्यूटी करें सुरक्षा गार्ड :बैठक में एसपी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे संबंधित बैंकों के सुरक्षा गार्डों को मुश्तैदी के साथ ड्यूटी करने का आदेश दें. सुरक्षा गार्ड बैंक खुलने के बाद भीतर प्रवेश करनेवाले ग्राहकों से उनका उद्देश्य पूछें और अंदर एवं बाहर पूरी तरह चौकसी बरतें. ऐसा करने से ग्राहक के रूप में आनेवाले चोर उचक्कों पर नियंत्रण किया जा सकता है. साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि बैंक कांउटरों पर लाइन में लगे लोगों से भी पूछताछ करें. इसके अलावा सीसीटीवी की समय-समय पर मॉनीटरिंग करें.

Next Article

Exit mobile version