अर्धसैनिक बल के जवान के घर में चोरी
मेन गेट का ताला तोड़कर तीन लाख की संपत्ति ले भागे चोर रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी खुर्द गांव के निवासी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान अवध किशोर चौधरी के घर में चोरी हो गयी. खाली घर देख चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे तकरीबन तीन […]
मेन गेट का ताला तोड़कर तीन लाख की संपत्ति ले भागे चोर
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी खुर्द गांव के निवासी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान अवध किशोर चौधरी के घर में चोरी हो गयी. खाली घर देख चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे तकरीबन तीन लाख रुपये मूल्य के सभी कीमती सामान ले भागे. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है. परसबिगहा थानाध्यक्ष रितूराज ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. घटना के सिलसिले में उक्त जवान की मां राजमणिया देवी ने सोमवार को बताया कि उनका पुत्र बंगाल के दूर्गापुर में सीआइएसएफ में पदस्थापित है.
15 दिन पूर्व वह अपने घर झुनाठी खूर्द आया था और अपनी पुत्री की शादी के लिए सोने चांदी के आभूषण, कपड़े एवं पीतल का बर्तन खरीद कर घर में रखा था. उक्त महिला को चोरी की जानकारी सोमवार को तब हुई जब वह नागपंचमी के मौके पर किये गये पूजा के बाद अपने घर में दूध-लावा रखने गयी थी .उन्होंने अपने घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा भीतर जाने पर अन्य कमरे के ताले भी टूटे थे, और सभी कीमती सामान गायब थे.
उन्होंने बताया कि तकरीबन तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उसके पुत्र ने अपनी बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे थे, जिसकी चोरी हो गयी. सूचना पाकर उक्त जवान भी अपने घर पहुंच गये हैं.