हवाई अड्डा मार्ग पर नप ने चलाया सफाई अभियान

जागा नप प्रशासन- जेसीबी से हुई सफाई, गंदे पानी के निकास के लिए हुई पहल जलजमाव व कीचड़ की समस्या से मिलेगी निजात जहानाबाद : शहर के लोक नगर, मलहचक एवं श्यामनगर मुहल्ले के लोगों की एक जटिल समस्या का समाधान करने की दिशा में नगर परिषद ने पहल शुरू की है. बुधवार को जेसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 4:46 AM

जागा नप प्रशासन- जेसीबी से हुई सफाई, गंदे पानी के निकास के लिए हुई पहल

जलजमाव व कीचड़ की समस्या से मिलेगी निजात
जहानाबाद : शहर के लोक नगर, मलहचक एवं श्यामनगर मुहल्ले के लोगों की एक जटिल समस्या का समाधान करने की दिशा में नगर परिषद ने पहल शुरू की है. बुधवार को जेसीबी के अलावा परिषद के सफाई कामगारों ने मलहचक हवाई अडडा रोड में लोकनगर के समीप घंटो सफाई अभियान चलाया.
उस दौरान अतिव्यस्त सड़क पर बड़ी मात्रा में फैली गंदगी और जमे मिट्टी के ढेर की सफाई की गयी. साथ ही नाले में गंदे पानी के गिरने के लिए सड़क किनारे बनायी गयी नालियों की सफाई की गयी. गंदगी से बंद पड़ी नालियों के मुहाने साफ किये गये. इस अभियान के चलाये जाने से अब सड़क पर जल जमाव की समस्या का कुछ समाधान होने के आसार हैं. लोग गंदगी के बीच से गुजरने में राहत पा सकेंगें. बता दें कि विगत कई महिनों से हवाई अडडा रोड में लोक नगर के समीप नालियों के अवरूद्ध रहने एवं बीच सड़क पर गंदे पानी का जमाव होने से एक बड़ी आबादी काफी परेशानी झेल रहे थे. अब सफाई अभियान शुरू होने से लोगों को गंदगी की समस्या से सहुलियत मिलेगी.
पैदल चलना भी हो गया था मुश्किल :उक्त सड़क मार्ग शहर का प्रमुख रोड है जिससे प्रतिदिन हजारों शहरवासियों का आवागमन होता है. मलहचक, लोकनगर एवं श्यामनगर मुहल्लों में रहने वाले लोगों के अलावा धनगावाँ सहित आसपास के गांव के लोग उक्त पथ से आते जाते हैं. कई व्यवसायिक वाहनों का भी आवागमन उक्त सड़क मार्ग से होता है लेकिन विगत करीब दो महिने से सड़क की हालत अत्यंत खराब हो जाने से प्राय: हरेक वर्ग के लोगों के समक्ष आवागमन की जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
बुधवार को चलाये गये सफाई अभियान से सड़क की स्थिति काफी हद तक सुधरी है. फिलहाल नालियों के जाम मुहाने साफ किये जाने और सड़क पर फैले मिट्टी के ढेर साफ किये जाने से जल जमाव की समस्या का कुछ हद तक समाधान हुआ है. लोगों ने मांग की है कि इतने से काम नही चलेगा बल्कि नगर परिषद प्रशासन को अभी लगातार सफाई अभियान चलाकर जाम पड़े नाले की सफाई कराने की दिशा में कारगर कारवाई करनी होगी.
छात्र-छात्राओं को होती है भारी परेशानी :उक्त इलाके में कई शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं. इसके अलावा शहर का स्पोर्ट्स कम्पलेक्स (स्टेडियम) है. जहाँ प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है. मलहचक से हवाई अडडा रोड में प्राईवेट स्कूलों के अलावे गांधी स्मारक इंटर स्कूल, मवेशी अस्पताल संचालित है. इस रोड से एसएस कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल और प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल तक जाने के लिए छात्र-छात्राऐं वाहनो के अलावा पैदल आवागमन करते हैं. लेकिन इन सारे लोगों की कदम लोकनगर के पास जाते ही रूक जाती है.
कारण है सड़क पर गंदगी और जल जमाव का साम्राज्य. इसके अलावा मुहल्लों के लोग, महिलायें, पुरूष एवं बच्चे भी बाजार करने के लिए निकलते हैं. जिन्हें गंदगी से जुझना पड़ता है. कई बार छोटे-छोटे बच्चे जमे हुए पानी में गिरकर जख्मी हुए हैं. ऐसी स्थिति से निजात दिलाने के लिए मुहल्ले के लोगों ने नगर परिषद से मांग की थी. परिषद के उप मुख्य पार्षद अरूण कुमार ने बताया कि जनहित के दृष्टिकोण से सफाई की पहल की गयी है. परिषद उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आगे भी सफाई अभियान चलायेगी.

Next Article

Exit mobile version