व्यवसायी से लूट के विरोध में बंद रहीं सोना-चांदी की दुकानें

कौआकोल : शनिवार को कौआकोल थाना क्षेत्र के गोला बड़राजी में स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार की दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मार जेवरात लूट की घटना को लेकर स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों ने एक बैठक की. घटना के विरोध में रविवार को गोला बड़राजी बाजार की सभी सोने चांदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 5:28 AM

कौआकोल : शनिवार को कौआकोल थाना क्षेत्र के गोला बड़राजी में स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार की दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मार जेवरात लूट की घटना को लेकर स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों ने एक बैठक की. घटना के विरोध में रविवार को गोला बड़राजी बाजार की सभी सोने चांदी की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. दुकानें बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हुई. सोने-चांदी की दुकानें बंद रख व्यवसायियों ने घटना का विरोध जताते हुए प्रशासनिक व्यवस्था की जम कर निंदा की.

एसडीपीओ ने की जांच : घटना के बाद खबर मिलते ही देर रात पकरीवरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और कौआकोल पुलिस को अपराधियों के छड़ पकड़ किये जाने का निर्देश दिया है.
अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज : घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी महेश वर्मा द्वारा कौआकोल थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अपराधियों की धड़ पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
नवादा >> वामसेफ के अधिवेशन को लेकर बैठक
वामसेफ की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. उमेश रजक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15वां राज्य अधिवेशन 17-18 सितंबर को नवादा में करने की बात तय किया गया. अधिवेशन में संगठनात्मक शक्ति व विचारधारा को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. बैठक में आलोक कुमार, गोपाल शरण, वाल्मीकि प्रसाद आदि मौजूद थे.
रजौली >> झिरझो में अखंड-कीर्तन शुरू
रजौली पूर्वी पंचायत के झिरझो गांव स्थित देवी मंडप में अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया. पूर्व मुखिया सुरेश यादव ने बताया कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से अखंड-कीर्तन शुरू किया गया.

Next Article

Exit mobile version