जहानाबाद : शहर के दरधा नदी पुल से दक्षिण संचालित एक डाॅक्टर की क्लिनिक के पास से रविवार को वाहन चोरों ने एक मोटरसाइकिल उड़ा ली. जिस व्यक्ति की बाइक चोरी हुई है उनका नाम संजय कुमार है और वे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना नगर थाने में दी गयी है.
बताया गया है कि उक्त ग्रामीण युवक अपनी पत्नी की मेडिकल जांच की रिपोर्ट के लिए डाॅक्टर के क्लिनिक में गये थे. बीआर 2पी 1451 नंबर की मोटरसाइकिल क्लिनिक के बाहर खड़ी की थी. जब वे रिपोर्ट लेकर बाहर आये तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. दी गयी सूचना के आलोक में पुलिस तहकीकात कर रही है.