करेंट लगने से एक की मौत

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत सहवाजपुर गांव के निवासी विजय कुमार यादव की बुधवार को करेंट लगने से मौत हो गयी. ग्रामीण के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति कृषि कार्य के लिए खेत में गया हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 5:51 AM
जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत सहवाजपुर गांव के निवासी विजय कुमार यादव की बुधवार को करेंट लगने से मौत हो गयी. ग्रामीण के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति कृषि कार्य के लिए खेत में गया हुआ था.
जहां पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रही थी. जब युवक खेत से गुजर रहा था तो बिजली प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस घटना को देख खेत में काम कर रहे अन्य लोग दौड़े लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी.
26 शिक्षकों पर 12 हजार छात्र, कैसे हो पढ़ाई
शिक्षकों की कमी जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में है. महाराजा कॉलेज भी इससे अछुता नहीं है. बगैर शिक्षक के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी साबित होगी. महाराजा कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है, जहां मात्र 26 शिक्षक ही वर्तमान में कार्यरत हैं, जबकि छात्रों की संख्या लगभग 12 हजार है. ऐसे में पठन-पाठन का कार्य कैसे संचालित होता है यह एक यक्ष प्रश्न है.

Next Article

Exit mobile version