बहना ने भाई की कलाई पर बांधा प्यार
जहानाबाद नगर : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, प्यार के दो धागों से संसार बांधा है. भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रक्षा बंधन को लेकर अहले सुबह से हीं भाई तथा बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा था. […]
जहानाबाद नगर : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, प्यार के दो धागों से संसार बांधा है. भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रक्षा बंधन को लेकर अहले सुबह से हीं भाई तथा बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा था.
हालांकि जिले में लगातार हो रही बारिश ने भाई बहन के उत्साह में खलल डालने का प्रयास किया. लेकिन भाई बहन का उत्साह कमने के बजाय और बढ़ता ही गया. शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना किया.
वही भाई द्वारा भी बहन के रक्षा का संकल्प लिया गया. रक्षा बंधन को लेकर बहनों द्वारा पिछले कई दिनो से तैयारी चल रहा था. अपनी भाई की पसंद की राखी खरीदने के साथ हीं बहनों द्वारा भाई का मुंह मीठा करने हेतु कई तरह की मिठाईयां भी खरीदी गयी थी. गुरूवार को अहले सुबह से ही एक ओर बहन अपनी भाई की कलाई सजाने के लिए बेताब दिख रही थी. वही भाई भी राखी बंधवाने के लिए मचल रहा था.
हालांकि परिजनो द्वारा शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा था. सावन पुर्णिमा को मनाये जाने वाला भाई बहन के प्रेम का प्रतिक यह पर्व शुभ मुहूर्त में मनाया जाता है. जिसमें बहनों द्वारा भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है.
गुरूवार को भी शुभ मुहूर्त में बहनों द्वारा भाई के माथे पर चंदन तथा रोड़ी का टीका लगाने के साथ उनकी आरती उतारी गयी तथा उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया. रक्षा सूत्र बांधे जाने के उपरांत बहनो द्वारा भाई की पसंद की मिठाई खिलाकर उसका मुंह मिठा कराया गया. इस मौके पर भाईयों द्वारा अपनी बहनो के रक्षा का संकल्प लेने के साथ ही उनके पसंद के गिफ्ट भी उन्हें दिया गया.
बहनों की पसंद का गिफ्ट खरीद रहे थे भाई : रक्षा बंधन को लेकर जहाँ एक ओर बहनो द्वारा अपनी भाई की पसंद की राखी खरीदी जा रही थी वहीं भाई भी अपनी बहना को खुश करने के लिए उसकी पसंद का गिफ्ट खरीदने में व्यस्त था. यह सिलसिला विगत कई दिनों से चल रहा था. हालांकि रक्षा बंधन के दिन भी गिफ्ट तथा राखी के दुकानों पर भीड़ देखी गयी. गिफ्ट खरीदने में उसकी किमत से ज्यादा बहन की पसंद का ख्याल रखा जा रहा था.