23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से उलझा टेंपो चालक, गिरफ्तार

जहानाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके में यातायात पुलिस के साथ झडप करना एक टेंपो चालक को महंगा पड़ा. नो पार्किंग जोन में खड़े टेंपो को हटाने को लेकर चालक ट्रैफिक पुलिस से ही उलझ गया, जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया है. पकड़ा गया चालक सुरेन्द्र कुमार अवगीला गांव का रहने वाला है. […]

जहानाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके में यातायात पुलिस के साथ झडप करना एक टेंपो चालक को महंगा पड़ा. नो पार्किंग जोन में खड़े टेंपो को हटाने को लेकर चालक ट्रैफिक पुलिस से ही उलझ गया, जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया है. पकड़ा गया चालक सुरेन्द्र कुमार अवगीला गांव का रहने वाला है.

बताया गया है कि उक्त चालक राजाबाजार में एनएच 110 पर अवैध पार्किंग जोन में अपनी टेंपो खड़ा किये हुये था. सड़क पर जाम न लगे इस उद्देश्य से यातायात पुलिस ने चालक को टेंपो हटाने के लिए कहा. जिसपर वह पुलिस से ही उलझ गया. पुलिस पर नजराना मांगने का आरोप वह लगाने लगा. इस स्थिति से एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

पुलिस कर्मियों के समझाने के बावजूद चालक उलझ गया, जब वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे दो थप्पड़ रसीद कर दी. इसपर उक्त चालक ने भी पुलिस पर हाथ चलाया. फिर क्या था वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर नगर थाना को सुपूर्द कर दिया. बता दें कि इस शहर में कुछ टेंपो चालकों की मनमानी से अकसर एनएच 83 और एनएच110 पर जाम लगा जाता है.

नो पार्किंग जोन के अलावे सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा कर यात्रियों को बिठाया जाता है. खासकर वैसे प्रमुख स्थानों पर जहां अकसर लोगों की भीड़ लगी रहती है. यातायात पुलिस के द्वारा मना किये जाने के बावजूद वे बाज नहीं आते और कोई न कोई बहाना बनाकर पुलिस से उलझ जाता है. नो पार्किंग जोन से वाहन हटाने को लेकर हुआ विवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें