मेले में बेहतर करनेवाले स्वयंसेवक होंगे सम्मानित
जहानाबाद : जिले के पर्यटक स्थल वाणावर में एक माह तक लगनेवाले श्रावणी मेले में भारत स्काउट गाइड एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के सक्रिय सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय रहा. जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सदस्य को […]
जहानाबाद : जिले के पर्यटक स्थल वाणावर में एक माह तक लगनेवाले श्रावणी मेले में भारत स्काउट गाइड एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के सक्रिय सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय रहा. जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सदस्य को परिचय पत्र एवं पट्टी दी गयी थी. माह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को मेले में अधिक भीड़ को देखते हुए स्काउट गाइड के 50,
एनसीसी के 78 एवं नेहरू युवा केंद्र के 54 सदस्यों को श्रद्धालुओं की सेवा में लगाया गया था. मेले के दौरान सभी कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने तथा भक्तों को लाइन लगा कर भगवान सिद्धेश्वर नाथ का दर्शन कराने में जुटे थे. दल प्रमुख ने कहा कि श्रावणी मेले में बेहतर कार्य करनेवाले प्रभारी स्वयंसेवक प्रभारी को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र दिया जायेगा.