जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेल थानांतर्गत टेहटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शनिवार को पैसेंजर ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला अनिता देवी परसबिगहा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के निवासी विजय गोस्वामी की पत्नी थी. सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त महिला अपनी पुत्री के साथ गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुई थी. ट्रेन में काफी भीड़ थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि टेहटा स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी से वह गिर गयी उसी वक्त ट्रेन खुल गयी जिससे कट जाने से उसकी मौत हो गयी.