शव को खोजती एसडीआरएफ की टीम.

जहानाबाद : शहर के श्यामघाट सांईं मंदिर के समीप दरधा नदी में शनिवार को डूबे युवक किशोर चौधरी की लाश रविवार की सुबह गुल्लरिया घाट के समीप पुलिस ने बरामद की गयी. मृत युवक रामगढ़ मुहल्ले का निवासी था. वह शौच के लिए नदी के किनारे गया हुआ था. उसी दौरान हुई दुर्घटना में वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:06 AM

जहानाबाद : शहर के श्यामघाट सांईं मंदिर के समीप दरधा नदी में शनिवार को डूबे युवक किशोर चौधरी की लाश रविवार की सुबह गुल्लरिया घाट के समीप पुलिस ने बरामद की गयी. मृत युवक रामगढ़ मुहल्ले का निवासी था. वह शौच के लिए नदी के किनारे गया हुआ था. उसी दौरान हुई दुर्घटना में वह नदी की तेज धार में बह गया था. दिन भर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा तलाश किये जाने के बावजूद लाश नहीं मिली. पटना से आयी एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को सर्च अभियान चलाया, तो युवक की लाश गुल्लरिया घाट सांईं मंदिर के समीप झाड़ी में अटकी हुई मिली. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में नगर थाने में सूचना दी गयी है.

विधायक ने मृतक के परिजन को दी सांत्वना : जहानाबाद. विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने पानी में डूबने से हुई मौत पर शहर के रामगढ़ मुहल्ला निवासी स्व किशोर चौधरी तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड के स्व गौतम कुमार के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी.
श्री यादव ने कहा कि स्व चौधरी अपने परिवार का अकेला कामकाजी व्यक्ति थे. उनके निधन से पत्नी सहित तीन छोटे-छोटे बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विधायक ने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की मांग जिलाधिकारी से की है. इस मौके पर कामेश्वर सिंह, भोली यादव, परमहंष राय, सुदय यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version