घर के दरवाजे पर से बोलेरो की चोरी
जहानाबाद : नगर थाने के कड़ौना ओपी अंतर्गत चमनबिगहा गांव के समीप से शनिवार की रात एक बोलेरो गाड़ी की चोरी हो गयी. गाड़ी राजीव कुमार की थी. इस संबंध में वाहन मालिक के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मालिक ने लिखा है कि बीआर 25ए- 0231 नंबर की सफेद रंग […]
जहानाबाद : नगर थाने के कड़ौना ओपी अंतर्गत चमनबिगहा गांव के समीप से शनिवार की रात एक बोलेरो गाड़ी की चोरी हो गयी. गाड़ी राजीव कुमार की थी. इस संबंध में वाहन मालिक के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मालिक ने लिखा है कि बीआर 25ए- 0231 नंबर की सफेद रंग की बोलेरो उन्होंने एक ग्रामीण के घर के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी. सुबह में गाड़ी गायब थी. उन्होंने इस घटना की सूचना कड़ौना ओपी में दी. थाने में मामला दर्ज कर पुलिस गाड़ी की तलाश करने में जुट गयी है.