बिजली कनेक्शन को लेकर दो गांवों में तनाव
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाने के चांढ़ एवं लकसम्भा गांव में बिजली को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है. चांढ़ गांव के लोगों ने लकसम्भा जानेवाली बिजली के कनेक्शन को काट दिया है. जब लकसम्भा के ग्रामीण कनेक्शन जोड़ने गये, तो चांढ़ गांव के लोगों ने खदेड़ दिया. लकसम्भा के लोगों ने मखदुमपुर थाना एवं बिजली […]
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाने के चांढ़ एवं लकसम्भा गांव में बिजली को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है. चांढ़ गांव के लोगों ने लकसम्भा जानेवाली बिजली के कनेक्शन को काट दिया है. जब लकसम्भा के ग्रामीण कनेक्शन जोड़ने गये, तो चांढ़ गांव के लोगों ने खदेड़ दिया. लकसम्भा के लोगों ने मखदुमपुर थाना एवं बिजली विभाग में शिकायत की है.
फिलहाल लकसम्भा गांव में विगत पांच दिनों से बिजली नहीं है.
आवास कर्मियों को भुगतान नहीं