नदी से दो महिलाओं की लाशें मिलीं, पहचान नहीं

जहानाबाद : जिले के घोसी और परसबिगहा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर गुरुवार को पुलिस ने नदी से दो महिलाओं की लाश बरामद की. बताया गया है कि दोनों महिलाओं की मौत पानी में डूबने और नदी की तेज धार में बह जाने से हुई है. खबर के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के लखावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:10 AM

जहानाबाद : जिले के घोसी और परसबिगहा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर गुरुवार को पुलिस ने नदी से दो महिलाओं की लाश बरामद की. बताया गया है कि दोनों महिलाओं की मौत पानी में डूबने और नदी की तेज धार में बह जाने से हुई है. खबर के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के लखावर गांव के समीप नदी से एक महिला की लाश बरामद की गयी. शव पूरी तरह सड़ चुका था. नदी में बहती लाश को देख कर हल्ला होते ही लोगों ने उसे निकाला.

बताया जाता है कि गया की ओर से महिला की लाश नदी में बहते हुए आयी थी. आस-पास के किसी भी व्यक्ति ने उसके शव की पहचान नहीं की. उधर परसबिगहा थाना क्षेत्र के अजय बिगहा गांव के समीप बलदेईया नदी से एक अज्ञात महिला की लाश बरामद की गयी. इस महिला के शव की भी पहचान नहीं हुई है. परसबिगहा पुलिस की देखरेख में शव को निकाला गया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस के अनुसार कहीं से बहते हुए उक्त लाश आयी थी और अजय बिगहा के समीप झाड़ी में अटकी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version