19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर रोक के बाद लिंक रोड भारी वाहनों का सहारा

लिंक रोड पर बढ़ा भारी वाहनों का दवाब जहानाबाद : जिले के शहर स्थित दरधा नदी पर बने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के बाद ट्रक चालक ग्रामीण सड़कों का सहारा ले रहे हैं. एनएच 83 पर बने पुल से भारी वाहनों के प्रतिबंध के बाद ग्रामीण क्षेत्र […]

लिंक रोड पर बढ़ा भारी वाहनों का दवाब
जहानाबाद : जिले के शहर स्थित दरधा नदी पर बने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के बाद ट्रक चालक ग्रामीण सड़कों का सहारा ले रहे हैं. एनएच 83 पर बने पुल से भारी वाहनों के प्रतिबंध के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लिंक रोड ही वाहनों के गुजरने का एकमात्र उपाय बच गया है.
दरधा नदी पर पर भारी वाहनों के रोक एवं एनएच 110 पर जहांगीरपुर सहित कई जगहों पर डायवर्सन में बाढ़ का पानी चढ़ने के कारण जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग पूरी तरह बाधित है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बने लिंक रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जर्जर रहने के कारण वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बीते दिन शाहपुर गांव के समीप पंडुई शाहपुर मार्ग पर हुई ट्रक दुर्घटना इसका ताजा उदाहरण है. गुरुवार को सांईं मंदिर के समीप ट्रक के फंसने से कई घंटे आवागमन बाधित रहा.
इन मार्गों से हो रहा वाहनों का परिचालन : पुल पर रोक लगाये जाने के कारण गाड़ियां हाटी मोड़ से होकर काको के रास्ते पटना की ओर जा रही हैं. वहीं शहर में आने वाली गाड़ी एसएस कॉलेज, सांईं मंदिर से होकर आवाजाही कर रही है. वहीं गया की तरफ से आने वाले भारी वाहन सेरथुआ होते हुए शकुराबाद पहुंच बभना के रास्ते जहानाबाद रेलवे पुल से होकर गुजर रहे हैं.
इधर, अरवल से जहानाबाद आने -जाने वाले यात्रियों को मालीचक, सोहरैया या कुर्था, किंजर होते हुए जहानाबाद जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. डायवर्सन व पुल पर प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के बाद वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. नतीजन यात्रियों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें