गुणात्मक शिक्षा स्थापित करना शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती

बच्चों के बीच ग्रेिडंग कार्ड का िवतरण करते प्रो अरुण कुमार. जहानाबाद नगर : मानस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेडिंग आधारित द्वितीय फॉरमेटिव परिणाम के अवसर पर शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा स्थापित करना शिक्षकों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:42 AM

बच्चों के बीच ग्रेिडंग कार्ड का िवतरण करते प्रो अरुण कुमार.

जहानाबाद नगर : मानस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेडिंग आधारित द्वितीय फॉरमेटिव परिणाम के अवसर पर शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा स्थापित करना शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती में अभिभावकों का सहयोग अति अनिवार्य है. वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि अभिभावक बच्चों से गाइड हो रहे हैं.
जबकि पुराने जमाने में अभिभावक बच्चों को गाइड करते थे. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के प्रति संवेदनशील बनें तथा बच्चों की सभी गतिविधियों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि देश में समाज केंद्रित शिक्षा व्यवस्था की जाये तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित हो सकता है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि छात्र राष्ट्र के कर्णधार हैं. इनके सर्वागींण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आगे आना होगा.
इस अवसर पर परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सबा अंसारी, आदित्य रंजन, अंजली कुमारी, प्रियांशु कुमार, प्रकाश कुमार, सुधांशु कुमार, अमित कुमार आदि को निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक उमाकांत शर्मा, राजीव कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, रंधीर कुमार आदि ने अपनी बातें रखी.

Next Article

Exit mobile version