दुकान में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति राख
अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के मखदुमपुर-नबाबगंज रोड स्थित श्रृंगार की एक दुकान में शनिवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उक्त दुकान नबाबगंज रोड के निवासी […]
अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू
मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के मखदुमपुर-नबाबगंज रोड स्थित श्रृंगार की एक दुकान में शनिवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. उक्त दुकान नबाबगंज रोड के निवासी कृष्णदेव प्रसाद की थी.
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. बताया गया है कि उक्त दुकानदार रात में अपनी प्रतिष्ठान बंद कर चले गये थे. रात्रि करीब 11 बजे गुमटीनुमा दुकान से अचानक धूआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी. यह देख आस-पास के लोगों ने हल्ला मचाया. सूचना पाकर दुकानदार भी वहां पहुंच गये. अगलगी की सूचना मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी गयी. साथ ही अग्निशमन कार्यालय को भी सूचित किया गया.
मौके पर दमकल की एक गाड़ी वहां पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दुकानदार के अनुसार उनके प्रतिष्ठान में रखे करीब 50 हजार रुपये मूल्य के श्रृंगार की सामग्री जलकर राख हो गयी. आग इलेक्ट्रिक शॉट से लगी या किसी असामाजिक तत्व के द्वारा आग लगायी गयी है, इसकी तहकीकात की जा रही है.