मोबाइल फोन चोरी करते धराया युवक, पीटा गया

जहानाबाद : स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बुधवार को एक वाहन से मोबाइल फोन चुराते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पिटायी कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया चोर मूलरूप से पटना जिले के पुनपुन थानान्तर्गत लहसुना गांव का रहने वाला है. जो वर्तमान समय में शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:41 AM

जहानाबाद : स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बुधवार को एक वाहन से मोबाइल फोन चुराते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पिटायी कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया चोर मूलरूप से पटना जिले के पुनपुन थानान्तर्गत लहसुना गांव का रहने वाला है. जो वर्तमान समय में शहर के दक्षिणी दौलतपुर रोड पर किराये के मकान में रहता है.

उसका नाम रोहित कुमार है. हुआ यह कि प्रतिदिन की भांति बाजार समिति मंडी में फलों की बिक्री हो रही थी उसी बीच एक वाहन चालक अपने मोबाइल फोन को चार्ज में लगाकर आसपास घूम रहा था. इधर उक्त युवक मौका पाकर मोबाइल फोन चुरा लिया. फोन चोरी करते लोगों ने उसे देख लिया और उसे पकड़ लिया. पकड़ कर लोगों ने उसकी पिटायी शुरू कर दी. लोगों ने उसके पास से चुराया हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया. लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस मंडी में दी और उक्त युवक को हिरासत में नगर थाने लायी. युवक ने बताया कि वह दक्षिणी दौलतपुर रोड पर किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता है.

Next Article

Exit mobile version