चौकस रहा प्रशासन पुलिस का मूवमेंट तेज
जहानाबाद : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा 24 घंटे का मगध बंद जहानाबाद जिले में पूरी तरह असरहीन रहा. बंद के दौरान जिला मुख्यालय से ही प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रहीं. सड़क मार्गों पर वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की भांति सामान्य ढंग से होता रहा. बंद के आह्वान के आलोक में […]
जहानाबाद : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा 24 घंटे का मगध बंद जहानाबाद जिले में पूरी तरह असरहीन रहा. बंद के दौरान जिला मुख्यालय से ही प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रहीं. सड़क मार्गों पर वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की भांति सामान्य ढंग से होता रहा. बंद के आह्वान के आलोक में पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया था. इस आलोक में पुलिस चौकस रही.
शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. ग्रामीण इलाके में पुलिस एरिया डोमिनेशन करते रहे. संबंधित थाने और ओपी के अध्यक्ष एसएसबी के जवानों के साथ चौकसी के साथ गश्त लगाते रहे. बतादें कि माओवादियों ने अपने कई साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में 24 घंटे तक मगध बंद का आह्वान किया था. जिसका कोई असर जहानाबाद नहीं देखा गया. खासकर जिला मुख्यालय के उत्तर पश्चिम नक्सल प्रभावित कड़ौना और कल्पा ओपी क्षेत्र के अतिरिक्त जिले के दक्षिण पूर्व मखदुमपुर के वाणावर, हुलासगंज और घोसी थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस की विशेष चौकसी रही. बता दें की पिछले कुछ महिनों के भीतर इनामी नक्सली चन्द्रेश्वर रजक के अलावा मनोज केवट,
रविन्द्र यादव एवं शत्रुघन राम समेत कई नक्सली नेता जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किये गये हैं इसके अलावा मगध प्रमंडल क्षेत्र के विभिन्न जिलों में भी कई नक्सलियों की गिरफ्तारी हुयी है. इसी के विरोध में माओवादियों ने मगध बंद का एलान दिया था. जिसका जहानाबाद में कोई खास असर नहीं दिखा.