बैठक करते केरोिसन ठेला वेंटर संघ के सदस्य.
Advertisement
बदहाली के कगार पर केरोसिन तेल ठेला वेंडर
बैठक करते केरोिसन ठेला वेंटर संघ के सदस्य. जहानाबाद,नगर : शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को केरोसिन तेल ठेला भेण्डर यूनियन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के सचिव प्रेमन साव ने किया . उन्होंने कहा कि यूनियन के प्रदेश महामंत्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नवंबर में जिला किरासन तेल […]
जहानाबाद,नगर : शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को केरोसिन तेल ठेला भेण्डर यूनियन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के सचिव प्रेमन साव ने किया . उन्होंने कहा कि यूनियन के प्रदेश महामंत्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नवंबर में जिला किरासन तेल ठेला यूनियन का सम्मेलन होगा. सम्मेलन के संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसका सदस्य रामाधार कुमार,लक्ष्मण साह,शंकर कुमार,विजय प्रसाद एवं चुन्नू कुमार को बनाया गया. बैठक में यूनियन के नेता अनिल कुमार ने कहा कि विगत 40 वर्षों से सरकार एवं जनता की सेवा करने वाले गरीब केरोसिन तेल ठेला भेंडर बदहाली के कगार पर पहुंच गये हैं.
तीन दशक पूर्व जब राज्य में बिजली,सड़क का साधन कम था तब रसोई एवं रौशनी जलाने के लिए मात्र चूल्हा एवं लालटेन ही था. उस समय घर-घर जाकर केरोसिन तेल पहुंचाने का कार्य गरीब ठेला भेण्डर ही करते थे. पूर्व में सारा तेल ठेला भेण्डर के द्वारा ही वितरण कराया जाता था. पांच वर्ष पूर्व ठेला भेण्डरों के लिए 1600 लीटर मासिक आवंटन था जो अब घटकर मात्र 750 लीटर हो गया है. जबकि केंद्र सरकार द्वारा न्युनत्तम मजदूरी 350 रुपये निर्धारित की गयी है. ऐसी स्थिति में ठेला भेण्डर को मात्र 750 रुपया ही मासिक आमदनी होती है.
इसी में भंडार पंजी, बिक्री पंजी, पैड, कार्बन एवं कलम भी खरीदना पड़ता है जो व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है. सरकार द्वारा प्राप्त 10 पैसा प्रति लीटर कमीशन डीएम द्वारा वर्षो से बंद कर दिया गया है,जिससे गरीब ठेला भेण्डरों का इस महंगाई में जीना मुश्किल हो रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन यूनियन के एक प्रतिनिधि द्वारा सरकार को दिया जायेगा. बैठक में अजहर हुसैन,राजेंद्र प्रसाद,संजू देवी,शांति देवी सहित कई ठेला भेंडर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement