निर्माण कार्य पर लगायी रोक,मापी का दिया निर्देश
अितक्रमण कर बनाये जा रहे हैं पक्का मकान. जहानाबाद नगर : शहर के पंचमहल्ला मोहल्ले के समीप दरधा नदी की जमीन का अतिक्रमण कर उसपर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसकी सूचना जैसे ही अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी को मिली वे मौके पर पहुंच निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. एसडीओ ने […]
अितक्रमण कर बनाये जा रहे हैं पक्का मकान.
जहानाबाद नगर : शहर के पंचमहल्ला मोहल्ले के समीप दरधा नदी की जमीन का अतिक्रमण कर उसपर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसकी सूचना जैसे ही अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी को मिली वे मौके पर पहुंच निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. एसडीओ ने अंचलाधिकारी को नदी की जमीन की मापी कराने को कहा. इस दौरान निर्माण कार्य करा रहे लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व से भी कई लोग नदी के जमीन पर निर्माण कार्य करा रखा है
. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को नोटिस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी को भी नदी के जमीन का अतिक्रमण करने की छूट नहीं दी जायेगी. अतिक्रमण करने वाले कोई भी होंगें उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. इस दौरान उन्होंने निर्माण कराने वाले लोगों को जमीन से संबंधित कागजात लेकर उनके कार्यालय में आने का भी निर्देश दिया.
विदित हो की पंचमहल्ला के समीप दरधा नदी के जमीन का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इस कार्य में कई लोग लगे हुये थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गयी जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया.