समय रहते सड़क पर हुए गड्ढों की कराएं मरम्मत : एसडीओ

सूफी महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ किया बैठक जहानाबाद,नगर : अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी के कार्यालय कक्ष में सूफी महोत्सव 2016 की तैयारी के लिए एक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने पिछले समीक्षात्मक बैठक के दौरान हुई अनुदेशों के अनुपालन पर विस्तार पूर्वक संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की. अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 3:50 AM

सूफी महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ किया बैठक

जहानाबाद,नगर : अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी के कार्यालय कक्ष में सूफी महोत्सव 2016 की तैयारी के लिए एक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने पिछले समीक्षात्मक बैठक के दौरान हुई अनुदेशों के अनुपालन पर विस्तार पूर्वक संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की. अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एवं एनएचएआई को निर्देश दिया कि वे 10 सितंबर तक सड़क में हुये गड्ढे को ठीककर प्रतिवेदन दें.
जहानाबाद शहर के काको मोड़ से दरधा नदी तक सड़क में हुए गड्ढों की मरम्मत अविलंब करें. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को काको आये दिन लो वोल्टेज पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को दस स्थायी बने शौचालय को साफ-सुथरा रखने और पांच अस्थायी के निर्माण की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने मेले में आये व्यक्तियों के लिए पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था के लिए टंकर रखने का निर्देश दिया. सफाई के लिए उचित संख्या में कूड़ादानों की व्यवस्था करने का भी निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी काको को दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को चिकित्सकों, आतर वाहन, पारा मेडिकल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी काको को निर्देश दिया. उक्त बैठक में भूमि सुधार समाहर्ता, उपसमाहर्ता अमिताभ सिन्हा, प्रभारी सामान्य शाखा सुधीर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित काको के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अचल अधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version