जालसाज युवक को खदेड़ कर पकड़ा
पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक को अपना शिकार बनाने का कर रहा प्रयास ठगी गिरोह के सदस्य का अंदेशा, सदर अस्पताल गेट पर लोगों ने पकड़ा जहानाबाद : पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक से ठगी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को उक्त ने ग्राहक ने उसका पीछा कर उसे सदर अस्पताल के […]
पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक को अपना शिकार बनाने का कर रहा प्रयास
ठगी गिरोह के सदस्य का अंदेशा, सदर अस्पताल गेट पर लोगों ने पकड़ा
जहानाबाद : पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक से ठगी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को उक्त ने ग्राहक ने उसका पीछा कर उसे सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पकड़ लिया. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जालसाज को थाने ले गयी.दरअसल पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक के साथ उक्त युवक ठगी का प्रयास कर ही रहा था कि ग्राहक उसकी मंशा को समझ गया. पकड़ा गया युवक ग्राहक को लोभ लालच देकर कहता है कि मुझे जल्दी में दो लाख रुपये बैंक में जमा करना है. पैसा जमा करने में अगर आप मेरी मदद करोगे तो कुछ रकम आपको भी दे दूंगा.
ग्राहक को उसकी बात अटपटी लगी और वो जालसाज युवक पर बरस पड़ा. तू-तू, मै-मै होता देख इसके साथ आये अन्य युवक मौके की नजाकत को देख भाग निकले. वहीं उक्त युवक भी जल्दबाजी दिखाते हुये बैंक के बाहर खड़ी मारूती कार से भागने लगा. जिसके बाद उक्त ग्राहक जिसे लोभ लालच दिया गया था वो भी अपनी टाटा सूमो गाड़ी से इसका पीछा करते हुये सदर अस्पताल के गेट पर रपेटकर पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों का मजमा लग गया. जबतक भीड़ का गुस्सा उक्त जालसाज पर टूटता उससे पहले ही पुलिस उसे अपने कस्टडी में लेकर नगर थाना ले आयी. जिस युवक ने दिलेरी दिखाते हुये जालसाज को पकड़ा उसने पुलिस को बताया कि मेरा नाम धीरेन्द्र है और फुलवारी का निवासी हूं. निजी कार्य से गया जा रहा था तभी रास्ते में बहन का फोन आया कि कुछ पैसे मेरे एकाउंट में डाल दें. जिसके बाद उस रकम को जमा करने बैंक गया और कतार में खड़ा था. तभी उक्त युवक पहुंचा और जल्दबाजी दिखाते हुये मुझे झांसा देने की कोशिश की मगर जबतक हम एलर्ट होते वो भाग निकला था. पकड़ा गया युवक गोपालगंज निवासी बुलेट कुमार बताया जाता है. जो मारूती कार संख्या बीआर 01 एपी 9200 पर सवार होकर आया था. फिलहाल पकड़े गये युवक ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. देर रात तक नगर थाने में उससे पूछताछ जारी थी.