राहत शिविर में फिर से मिलने लगा खाना

सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड के चकेयाज कृषि फाॅर्म के बाढ़पीड़ितों को राहत शिविर में खाना मिलने लगा है. अंचलाधिकारी ने मंगलवार की शाम से पुनः खाना खिलवाने की शुरुआत कर दी है. शिविर में 594 लोग खाना खाते हैं. ज्ञात हो कि सोमवार को सीओ ने राहत शिविर को बंद कर दिया था. बंद किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:29 AM

सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड के चकेयाज कृषि फाॅर्म के बाढ़पीड़ितों को राहत शिविर में खाना मिलने लगा है. अंचलाधिकारी ने मंगलवार की शाम से पुनः खाना खिलवाने की शुरुआत कर दी है. शिविर में 594 लोग खाना खाते हैं. ज्ञात हो कि सोमवार को सीओ ने राहत शिविर को बंद कर दिया था. बंद किये जाने के विरोध में महनार स्टेशन रोड को झुरुखिया के निकट बाढ़पीड़ितों ने घंटों जाम रखा था.

चकेयाज के कृषि फाॅर्म में रह रहे सैकड़ों लोग बाढ़ के कारण झुरुखिया के निकट रंजीत सिंह के निर्माणाधीन भवन में शरण लिये हुए हैं. प्रशासन ने इसी को बाढ़ राहत शिविर घोषित कर रखा था. वहां बाढ़पीड़ितों को सरकार की ओर से भोजन पानी दिया जा रहा था, लेकिन सोमवार को इस राहत शिविर को बंद कर दिया गया था.

इसी बात को लेकर बाढ़पीड़ित आक्रोशित हो गये और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए महनार स्टेशन रोड को झुरुखिया के निकट जाम कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version