शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहण ईमानदारी से करें

महनार : गुणवत्ता शिक्षा को लेकर महनार प्रखंड एवं नगर के सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई . बैठक में पंकज कुमार ने पहले गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:51 AM

महनार : गुणवत्ता शिक्षा को लेकर महनार प्रखंड एवं नगर के सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई . बैठक में पंकज कुमार ने पहले गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले गुणवत्ता को शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से सफल बनाना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आवश्यक है कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें. उन्होंने कहा कि पहल गुणवत्ता की टीम आपको हर संभव सहयोग देगी. उन्होंने विद्यालय में एलएफएम का उपयोग करने,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने की बात भी कही.

अनिल पांडेय ने पहल गुणवत्ता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को कहा कि इसे चुनोती के रूप में लें और पहल गुणवत्ता के लक्ष्य को पूरा करें. इस बैठक में प्रखंड साधन सेवी रवि कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्दा महतो और जिला पहल गुणवत्ता टीम के सदस्य पंकज कुमार, अनिल पाण्डेय और मो जाहिद भी उपस्थित थे.

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version