13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण की चपेट में शकुराबाद बाजार

सड़क पर लगती है सब्जी दुकान व ठेला आम लोगों का पैदल चलना भी होता है दूभर अरवल-जहानाबाद पथ बंद रहने से मार्ग पर वाहनों का बढ़ा है दबाव जाम के कारण बाजार पार करने में लगता है आधा घंटा का समय जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड अंतर्गत शकुराबाद बाजार इन दिनों अतिक्रमण की […]

सड़क पर लगती है सब्जी दुकान व ठेला

आम लोगों का पैदल चलना भी होता है दूभर
अरवल-जहानाबाद पथ बंद रहने से मार्ग पर वाहनों का बढ़ा है दबाव
जाम के कारण बाजार पार करने में लगता है आधा घंटा का समय
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड अंतर्गत शकुराबाद बाजार इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. सकरी सड़क पर सब्जी की दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहने से आम लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वर्षों पूर्व बनी सड़क की चौड़ाई कम रहने व आज की आबादी के हिसाब से सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ने के कारण दिन प्रतिदिन बाजारवासियों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. संकीर्ण सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहने से आये दिन जाम का नजारा दिख रहा है.
अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर वाहनों का आवागमन ठप रहने से उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक रहने से आये दिन आम यात्रियों को काफी फजिहतों का सामना करना पड़ता है. जाम की वजह से आधा किलोमीटर बाजार की दूरी पार करने में यात्री वाहन को आधे घंटे तक का समय लग जाता है. ऐसे तो सरकारी स्तर पर बाजार के नेहालपुर मोड़ के समीप सब्जी मंडी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन छोटी सी जगह रहने एवं सब्जी मंडी का जगह का अभाव रहने के कारण मुख्य बाजार के दोनों छोर पर सब्जी की दुकानें लगायी जाती हैं. सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथी दुकानदारों का सड़क पर कब्जा रहने से आये दिन दो पहिया वाहन चालकों से तू-तू-मैं-मैं होती रहती है. प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहने के कारण जाम का खामियाजा आम लोगों को भुगतान पड़ता है. बाजारवासियों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर पहल कर सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथी दुकानदार को सड़क से हटा खाली जगह पर व्यवस्थित कर दिया जाये तो बाजार में जाम से बहुत हद तक मुक्ति मिल सकता है. व्यवसायियों को कहना है कि स्थायी दुकान के आगे फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहने से कपड़ा किराना, होटल सहित कई प्रकार के व्यवसाय प्रभावित होते हैं.
ग्राहकों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बाजार के कुर्था- शकुराबाद मार्ग हो या घेजन शकुराबाद मार्ग सभी जगहों पर सड़क के किनारे हालत कुछ एक ही सामान है. बाजार के बीचो-बीच अतिव्यस्त इलाका घेजन मोड़ पर फास्ट फूड एवं फलों के कई ठेले रहने से बड़े वाहन को मोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि इन दिनों बाजार में सड़क किनारे नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण सामग्री सड़क पर गिरे रहने की वजह भी जाम की एक प्रमुख समस्या बन रही है. फिलहाल अतिक्रमण व जाम आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें