जनता को ठग रही है दोनों सरकारें

बदतर होती जा रही है देश की स्थिति विभिन्न मांगों को ले शोषद ने दिया धरना जहानाबाद : जिले के शोषित समाज दल के जिला इकाई ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया . अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के 42वां शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित धरना की अध्यक्षता देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:43 AM

बदतर होती जा रही है देश की स्थिति

विभिन्न मांगों को ले शोषद ने दिया धरना
जहानाबाद : जिले के शोषित समाज दल के जिला इकाई ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया . अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के 42वां शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित धरना की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह ने की .धरना को संबोधित करते हुए शोषद के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बिहार मे विधि-व्यवस्था एवं प्रशासनिक तंत्र की नाकामी के चलते उन पर उंगली उठना शुरू हो गया है.
कु-व्यवस्थित तंत्र के चलते बिहार की जनता कराह रही है. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे केंद्र व बिहार की सरकार जनता को ठग रही है. विकास के नाम पर लूट मची है. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शोषित समाज दल के जयराम सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू की नीतियां आज भी प्रासंगिक है. वह सचमुच गरीबों दलितों एवं पिछड़ों के मसीहा थे. नेताओं ने धरना में स्व जगदेव प्रसाद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा , स्वास्थ्य ,सड़क ,बिजली ,सिंचाई ,महंगाई ,बेकारी सहित 32सूत्री मांग पत्र रखा . धरना को राष्ट्रीय समिति सदस्य बृजनंदन सिंह, रामनारायण सिंह , निर्भय कुमार , निरंजन कुमार , मिथिलेश यादव , बालेश्वर प्रसाद सहित कई लोगों ने संबोधित किया .
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

Next Article

Exit mobile version