विश्वकर्मा पूजा आज, तैयारी पूरी
मशीनों की साफ-सफाई कर पूजा की हुई तैयारी ग्रामीण क्षेत्रों में ले जायी गयी विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा जहानाबाद : विश्वकर्मा पूजा आज शनिवार को घूम-धाम से मनायी जायेगी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो गयी है. लोगों ने अपने घर में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रॉनिक समान […]
मशीनों की साफ-सफाई कर पूजा की हुई तैयारी
ग्रामीण क्षेत्रों में ले जायी गयी विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा
जहानाबाद : विश्वकर्मा पूजा आज शनिवार को घूम-धाम से मनायी जायेगी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो गयी है. लोगों ने अपने घर में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रॉनिक समान की साफ-सफाई की. शहर के राजाबाजार, अरवल मोड़, स्टेशन, मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दर्जनों जगहों पर पंडाल बनाये गये हैं. पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सजावट लगाये गये हैं.
शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होती है पूजा: शहर के अलावा मखदुमपुर, टेहटा, हुलासगंज, घोसी, काको, बंधुगंज, शकुराबाद, नेहालपुर, सहित कई जगहों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा बैठा लोग धूम-धाम से पूजा करते है.
लड्डू एवं फलों की बिक्री हुई तेज :
विश्वकर्मा पूजा को लेकर शकुराबाद बाजार में फलों की खरीदारी तेज हो गयी है. पूजा-पाठ का समान और फल-फूल की खूब खरीदारी की गयी. वहीं एक दिन पूर्व से ही पूजा समितियों ने होटल में लड्डू के लिए ऑर्डर दे दिया गया था.
अरवल ग्रामीण. भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसे लेकर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व आमलोग अपने -अपने वाहन को साफ कर रंग रोगन करने में लगे हैं. वहीं मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है. मुर्तिकार विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. मूर्तिकारों के यहां से प्रतिमा ले जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. लोग स्थानीय बाजारों में पूजा की सामग्री, फल-फूल की खरीदारी करने में लगे रहे.
बाजारों में पूजा सामग्री एवं फल-फूल, मिठाई आदि की दुकानें सजी रही. इस अवसर पर कहीं कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है. जलपुरा विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन विश्वकर्मा परिवार द्वारा किया गया है. इस दौरान बाजारों में पूजा सामग्रियों का मूल्य अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक बढ़ी रही.
किंजर अरवल. विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर मासेटर गैरेज, लेथ मशीन आदि जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं लोग अपने अपने वाहन एवं प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई, रंग-रोगन करने में जुटे दिखे. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.