profilePicture

नया टोला पंप का मोटर जला

दानापुर : नगर पर्षद क्षेत्र के नया टोला स्थित जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्लों में पिछले 25 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब चालीस हजार की आबादी को बाधित किया है. स्थिति यह है कि नगर पर्षद की ओर से जले मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:39 AM

दानापुर : नगर पर्षद क्षेत्र के नया टोला स्थित जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्लों में पिछले 25 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब चालीस हजार की आबादी को बाधित किया है. स्थिति यह है कि नगर पर्षद की ओर से जले मोटर को मरम्मत करने के बाद 6 सिंतबर की रात में लगाने के आधा घंटा बाद फिर मोटर जल गया है. इधर संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश नगर पर्षद प्रशासन के खिलाफ भी बढ़ गया हैं.

परंतु, पर्षद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गयी है. मजे की बात यह है कि पर्षद के बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि नया टोला जलापूर्ति पंप के लिए नये मोटर पंप की खरीदारी की जायेगी. पंरतु आज तक मोटर पंप की खरीदारी नहीं की गयी है. जलापूर्ति पंप के मोटर जलने के कारण पर्षद क्षेत्र के नया टोला, सगुना, सुलतानपुर, शनिचरा स्थान, कोइरी टोला, भट्ठापर, मठपर, एसकेपुरम, आर्य समाज रोड, रंजन पथ, बैंक कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी समेत अन्य मोहल्लों शामिल हैं. राजद नेता भाई सनोज यादव ने बताया कि नगर विकास मंत्री से मांग की है कि जल्द पंप को चालू किया जायेगा .

और लोगों को शुद्ध् पेयजल मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से पेयजल भी शामिल है. इसके बाद भी पर्षद प्रशासन की ओर से अभी तक उचित पहल नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version