वाहन ने बच्चे को रौंदा

आक्रोश . घटना के बाद लोगों ने जाम की सड़क अपनी नानी के साथ छोटू सैदाबाद बाजार जा रहा था. इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बिक्रम : रानी तालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद मोड़ के पास मैजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:42 AM

आक्रोश . घटना के बाद लोगों ने जाम की सड़क

अपनी नानी के साथ छोटू सैदाबाद बाजार जा रहा था. इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
बिक्रम : रानी तालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद मोड़ के पास मैजिक वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. सोमवार की शाम चार बजे के आसपास मो राजा उर्फ छोटू (पांच वर्ष) अपनी नानी के साथ सड़क पार कर रहा था, तभी कनपा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी की चपेट में वह आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जानकारी मिलते ही बीडीओ राहुल कुमार, रानी तालाब के थानाप्रभारी प्रभात कुमार शरण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीस हजार रुपये की राशि प्रदान की. साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद राशि प्रदान की गयी. बताया गया है कि मृतक छोटू, पिता मिथुन अंसारी उर्फ हीरो गया जिले के डेरमा गांव का निवासी था.
वह सैदाबाद निवासी अपने नाना अली हुसैन के घर पर रहता था. अपनी नानी के साथ सैदाबाद बाजार जा रहा था. इसी बीच घटना घट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शाम छह बजे सड़क जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version